कॉपरेटिव बैंक घोटाले में EOW ने दाखिल क्लोजर रिपोर्ट, अजित और पत्नी को मिली क्लीन चिट

मुंबई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को बड़ी राहत मिली है। आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW की तरफ से उन्हें 25 हजार करोड़ के महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में क्लीन चिट मिल गई है। इसके अलावा भतीजे रोहित पवार से जुड़ी कंपनियों को भी क्लीन चिट दी...

कांग्रेस का अब 'विरासत टैक्स' का नया राग, सरकार 55 फीसदी संपत्ति का हिस्सा ...

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के बीच संपत्ति के बंटवारे पर मचे घमासान के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने विरासत टैक्स (Inheritance Tax) को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिस पर अब विवाद खड़ा हो गया है. उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. कांग्रेस...

व्यक्तिगत कानून के जरिये कांग्रेस देश में शरिया कानून लागू करके तालिबानी शासन लाना चाहती है- सीएम योगी

बागपत उत्तर प्रदेश के बागपत लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में समुदाय विशेष के लिए व्यक्तिगत कानून लाने की बात लिखी है। इसके जरिये...

दिन में तेज धूप खिली हुई थी, लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन तेज हवा और बारिश से अचानक बदला मौसम, शहरों में छाया अंधेरा

नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को तेज हवा और बारिश से अचानक से मौसम बदल गया है। आसमान में बादल छा गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। दिन में तेज धूप खिली हुई थी, जिस वजह से लोग गर्मी से परेशान थे। लेकिन तेज...

परिजनों ने किया चक्काजाम, भरतपुर में पुलिस की बोलेरो ने घर के बाहर खेल रहे चार साल के बालक को कुचला

भरतपुर. भरतपुर में डीग जिले के कामा कस्बे में कल देर रात एक 4 वर्षीय बालक घर के बाहर खेल रहा था, तभी पुलिस की 112 नंबर की जीप ने बालक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साये परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने घटना के...

जेपी नड्डा तीन जगह करेंगे जनसभाएं, बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शाम प्रचार थमेगा

भागलपुर. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के चार मौजूदा सांसदों और कांग्रेस के इकलौते एक सीटिंग सांसद वाले लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। बुधवार को शाम जदयू के मौजूदा सांसदों वाले भागलपुर, बांका, पूर्णिया और कटिहार के साथ कांग्रेस की रही किशनगंज सीट पर चुनाव प्रचार...

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004