राजस्थान में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस हुए 74 हजार पार

 जयपुर

राजस्थान में बुधवार को 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना की मौक का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक राज्य में 67 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 50 मरीजों ने पिछले 7 दिन में ही दम तोड़ दिया है। वहीं प्रदेश में एक्टिव 74 हजार को पार कर गए है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। कोटा और सीकर में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि राजधानी जयपुर में 3 और जोधपुर में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। बीकानेर में 2 और दौसा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। इसी प्रकार अजमेर और अलवर में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

राज्य में 13398 नए केस मिले

राजधानी जयपुर में 3310 नए केस मिले हैं। बुधवार को प्रदेश भर में 13398 नए केस मिले हैं। अलवर में 1244 और जोधपुर में 1212 नए केस मिले हैं। जबकि उदयपुर में 876 केस मिले हैं। लेकिन राहत की बात है कि 8213 मरीज रिकवर हो गए है।  जालौर में सबसे कम 17 केस मिले हैं। राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य के सभी जिले रेड जोन में आ गए है। सरकार ने अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने पर जोर दिया है। जिसके के कारण केसों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण फैल जरूर रहा है कि लेकिन राहत की बात यह कि बड़ी संख्या में मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। राज्य सरकार ने मेडिकल सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर दिया है।

Source : Agency

3 + 13 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004