गर्मियों में दही का सेवन: प्राकृतिक प्रोटीन स्रोत और अन्य लाभ

गर्मी में दही खाने के फायदे

गर्मियों में दही सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का खजाना भी है। दही में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स पेट के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं। गर्मी में पाचन संबंधी समस्याएं आम होती हैं, ऐसे में दही काफी मदद करता है।

इम्यूनिटी सिस्टम होगा मजबूत

गर्मी में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। दही में इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने वाले गुण होते हैं, जो शरीर को गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।

सूजन और स्किन डिजीज से होगा बचाव

दही में सूजन कम करने वाले गुण भी होते हैं। गर्मी में कई बार त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं, दही का ये गुण इन समस्याओं से राहत दिला सकता है।


हड्डियों को मिलेगा कैल्शियम

दही में कैल्शियम, प्रोटीन और पोटेशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। नियमित रूप से दही खाने से शरीर को सभी जरूरी पोषण मिलता रहता है।

भूख पर रहेगा कंट्रोल

दही पौष्टिक होने के साथ-साथ भूख को भी कंट्रोल रखता है। गर्मी में खानपान में थोड़ी लापरवाही हो जाती है, ऐसे में दही खाने से जल्दी भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग पर लगाम लगती है।

वजन भी होगा कंट्रोल

कम कैलोरी वाला होने के साथ-साथ दही पोषक तत्वों से भरपूर होता है। गर्मी में खानपान में बदलाव आते रहते हैं, ऐसे में वजन को कंट्रोल करने में भी दही मदद करता है।

गर्मी की एलर्जी पर लगेगी लगाम

दही में सूजन कम करने के गुणों के साथ-साथ ये एलर्जी के लक्षणों को भी कम कर सकता है। गर्मी में होने वाली एलर्जी की समस्या से भी दही काफी राहत दिला सकता है।

दही में मिक्स करें ये 10 चीजें

दही का स्वाद और पोषण मूल्य बढ़ाने के लिए आप इसमें खीरा, ककड़ी, पुदीना, धनिया, शहद, तरबूज, काली मिर्च पाउडर, काला नमक, दालचीनी पाउडर और केला जैसी चीजें मिला सकते हैं।

Source : Agency

12 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004