वास्तु के अनुसार दीवार घड़ी की दिशा जाने, होगा फायदा

जीवन में समय का बहुत महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीवार पर टंगी घड़ी हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. हम घड़ी ऐसी जगह लगा देते है जो दीवार खाली हो या जहां से हमें आराम से घड़ी दिखे सके. लेकिन घड़ी को दीवार पर सही दिशा में लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी को दीवार पर लगाने के लिए उत्तर, पूर्व एवं पश्चिम दिशा को बेहतर माना जाता है. अगर ड्राइंग रूम या बेडरूम की बात करें तो घड़ी ऐसे जगह लगाएं. जिससे रूम में प्रवेश करते ही घड़ी पर नजर आए. आइए जानते है, कि घर में घड़ी किस दिशा में लगानी और किस दिशा में नहीं.

वास्तु के अनुसार दीवार घड़ी की दिशा
वास्तु के अनुसार, कमरे में दीवार घड़ी की सबसे अच्छी दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा होती है. कहा जाता है कि इन दिशाओं में घड़ी लगाना शुभ होता है. इससे जीवन में समृद्धि और विकास होता है. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहता है. वास्तु के अनुसार, हर कमरे में घड़ी नहीं टांगनी चाहिए और ना ही बिस्तर के पास लगानी चाहिए.  

दीवार घड़ी की स्थिति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी गोल होनी चाहिए. दीवार घड़ी हमेशा चालू रहनी चाहिए. दीवार की घड़ी को टूटे शीशे में नहीं रखना चाहिए. घड़ी नीले, काले और केसरिया रंग की घड़ी अशुभ मानी जाती है.  

घर के पूर्व, उत्तर और पश्चिम में ही घड़ी लगाएं. घड़ी का समय आगे पीछे हो तो उसे सही समय से मिलाएं. घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर भी घड़ी न लगाएं. बंद पड़ी हुई घड़ियों को जल्द से जल्द सही करवाएं. घड़ी कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए. घड़ी को सोते समय तकिए के नीचे भी नहीं रखना चाहिए. घड़ी पर कभी भी धूल-मिट्टी ना जमने दें. 

Source : Agency

14 + 1 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004