अखिलेश यादव नेटवर्थ 26 करोड़ से ज्यादा, फिर भी नहीं है खुद की कार

कन्नौज

एक बार मुख्यमंत्री, मौजूदा समय में विधायक और चार बार सांसद रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनके पास न तो अपनी गाड़ी है और न ही किसी तरह का हथियार है। वह 74 लाख रुपए से ज्यादा के कर्जदार भी हैं। यह बातें उन्होंने खुद 25 अप्रैल को यहां अपने नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे में दी हैं।

उनके हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी डिंपल यादव भी करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद 25 लाख रुपए की कर्जदार हैं। अखिलेश पर तीन राजनीतिक मुकदमे हैं, जिसमें एक पर हाईकोर्ट से स्टे है। अखिलेश यादव कन्नौज से तीन बार और एक बार आजमगढ़ से सांसद रहे हैं। इन दिनों वह मैनपुरी की करहल सीट से विधायक हैं।

उन्होंने 25 अप्रैल को नामांकन पत्र भरते समय जो हलफनामा दायर किया है, उसके मुताबिक उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है। सांसद और विधायक का वेतन से भी आय हो रही है। इस समय उनके हाथ में 25.61 लाख रुपए की नकदी है। पत्नी डिंपल यादव के पास 5.72 लाख रुपए हैं। उनकी वार्षिक आय 84.51 लाख रुपए। पत्नी डिंपल यादव की सालाना आमदनी 67.50 लाख रुपए है।

‘अखिलेश के पास कोई वाहन और जेवरात नहीं’
अखिलेश के पास कोई जेवरात और वाहन नहीं है, जबकि डिंपल के पास 2274 ग्राम के स्वर्ण आभूषण, 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट हीरे हैं, जिनका बाजार मूल्य 59.76 लाख रुपए है। अखिलेश के विभिन्न बैंक अकाउंट में 9.12 करोड़ रुपए जमा हैं, जबकि डिंपल के बचत खातों में 5.10 करोड़ रुपए जमा हैं। उनके ऊपर 74.44 लाख रुपए का कर्ज है तो डिंपल भी 25.40 लाख रुपए की कर्जदार हैं। मुचहरा सैफई में 17.93 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7.88 करोड़ रुपए है तो डिंपल के पास भी 0.81 एकड़ और 1.577 एकड़ भूमि है, जिसकी कीमत 82.57 लाख रुपए है।

अखिलेश यादव के पास इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी में और लखनऊ में आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट हैं। इनकी कीमत 17.22 करोड़ रुपए और 10.44 करोड़ रुपए है। अखिलेश यादव ने वर्ष 1987-88 में धौलपुर मिलिट्री स्कूल से हाईस्कूल और 1989-90 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 1994-95 में मैसूर यूनिवर्सिटी से सिविल एनवायरमेंट में बीए किया है।

Source : Agency

15 + 10 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004