नक्शा बनाने पर 2020 से चल रही रोक, बोधगया के विश्व प्रसिद्ध मंदिर के पास निर्माण का अवैध निर्माण का बड़ा खेल

बोधगया.

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में इन दिनों बिल्डिंग बायलॉज की अनदेखी कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना नक्शा पास कराए ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल इस सवाल पर संबंधित कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं।

बोधगया के महाबोधी मंदिर जहां प्रति वर्ष देश–विदेश से लाखों की संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी भगवान बुद्ध का दर्शन करने आते हैं। बोधगया क्षेत्र के विकास के लिए बोधगया नगर परिषद है, जहां फाइलों में विकास को लेकर कई योजनाएं धूल फांक रही हैं। महाबोधी मंदिर क्षेत्र में निर्माण के लिए योजना बनाए जाने को लेकर बोधगया में निर्माण कार्य का नक्शा पारित होना बंद है। बिना नक्शा पास कराए ही महाबोधी मंदिर के समीप कालचक्र मैदान के दक्षिण दिशा में तिब्बत बौद्ध मॉनेस्ट्री से सटे जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है। यही नहीं, निर्माण कार्य के देख– रेख के निर्माणाधीन स्थल के बाहर सड़क पर एक केयर टेकर फाइबर कर्कट का कमरा भी बनाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीच सड़क पर बालू और छड़ गिराया गया है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वालों को भी काफी परेशानी हो रही है,लेकिन कोई भी कुछ कह नहीं रहा है।

Source : Agency

1 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004