जिला न्यायालय अनूपपुर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

अनूपपुर.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प अर्पण व समक्ष मे दीप प्रज्जवलन के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रविन्दर सिंह द्वारा किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, डिफेंस काउंसिल, न्यायालयीन स्टाफ, चिकित्सालय स्टॉफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रविन्दर सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. श्री सुमित केरकेट्टा के द्वारा रक्तदान कर शिविर का प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात न्यायाधीशगणों, अधिवक्तागणों, पुलिस बल, प्राध्यापकों, न्यायालीन कर्मचारियों के साथ ही अन्य नागरिकों ने भी अपना रक्त देकर इस शिविर को सफल बनाया। शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रविन्दर सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होती है। शिविर में डॉ श्री एस.सी. राय ने बताया कि हर तीन माह में रक्तदान किया जा सकता है। रक्त देने से हमारे स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती है। इस अवसर पर रक्त दान करने वाले व्यक्तियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रविन्दर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और आग्रह किया गया कि ऐसे ही हम सबको रक्तदान करतेे रहना होगा, ताकि जरूरतमंद को आवश्यकता होने पर रक्त उपलब्ध हो सके।

Source : Agency

7 + 13 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004