बृजमोहन समर्थकों ने दिवाली की तरह की आतिशबाजी, जीत से पहले छत्तीसगढ़ में पहली बार मना जश्न

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने हैं। प्रदेश में संभवत: पहली बार जीत से पहले ही रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने रात 9 बजे के बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय सिविल लाइंस में उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।

इस दौरान अग्रवाल केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मौजूद रहे। इस दौरान बृजमोहन ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में रायपुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान और माता-पिता के आशीर्वाद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पिछले लगभग 35 साल से ज्यादा समय से जनता की सेवा कर रहा हूं। आगे भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं यही कोशिश रहेगी। इससे पहले उन्होंने बूढ़ातालाब स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मौदहापारा में सपरिवार वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि मैने अपना वोट प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर इस बार दिल्ली में रायपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है।

बृजमोहन अग्रवाल अपनी जीत के लिए पूरी तरीके से आशावान दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि वह आठ बार से लगातार विधायक चुने गए हैं। इस बार भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य किया है। दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का नतीजा है की जनता भाजपा के साथ है। ऐसे में उनकी जीत पर किसी भी प्रकार का संशय नहीं रह जाता है।

Source : Agency

10 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004