अपने आप को प्रत्याशी मानकर हर बूथ पर करें काम, राजसमंद में कार्यकर्ताओं को CM ने दी नसीहत

राजसमंद.

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजसमंद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की सरकार ने 45% संकल्प पत्र के काम शुरू किए हैं। अपने आप को प्रत्याशी मानकर प्रत्येक बूथ पर काम करना है, ताकि प्रत्येक बूथ की पेटी में कमल ही कमल खिले। प्रदेश की 25 की सीटें भाजपा के पक्ष में आएंगी।

प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, उससे लेकर आचार संहिता लगने तक 45 प्रतिशत संकल्प पत्र के कार्य शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही वो सभी कार्य जो प्रदेश की पिछली सरकार नहीं कर पाई। जैसे ERCP पेट्रोल डीजल के दाम को कम करना जैसे कार्य भी हमारी सरकार बनने के बाद तुरंत कर दिया। इसके साथ ही अब लोकसभा चुनावों में हम सभी को कदम से कदम मिलाकर करके अपने आप को प्रत्याशी मानते हुए प्रत्येक बूथ पर कार्य करना है और आप इस बात को भी सुनिश्चित करें कि गर्मी के मौसम में 11 बजे से पहले अपने बूथ की वोटिंग ज्यादा से ज्यादा करवानी है। लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने कहा है कि आप यहां पर कमल के निशान पर बटन दबाओगे तो आवाज मुझे दिल्ली तक आनी चाहिए। इस लिए हम सभी को यह ध्यान रखना है कि जब चार तारीख को मतगणना हो तब प्रत्येक बूथ की पेटी से कमल ही कमल खिले। आपकी प्रत्याशी महिमा कुमारी जी हैं, जिसको प्रत्येक बूथ पर अपने आपको मानते हुए ही कार्य करना है।

जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगठनात्मक बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के समक्ष कही इस अवसर पर राज्य मंत्री मंजू बाघमार, संगठन प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ, विधायक व लोकसभा संयोजक हरि सिंह रावत, दीप्ति माहेश्वरी, विश्व राज सिंह मेवाड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़ लोकसभा समन्वयक पुष्प जैन सहित भाजपा जिला पदाधिकारी मंडल कार्यकरणी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Source : Agency

8 + 5 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004