हर व्यक्ति जानता है कि बांटो और राज करो की नीति कांग्रेस को विरासत में मिली: योगी

मुंबई

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र विभाजनकारी है। ये एससी, एसटी और ओबीसी में सेंध लगाने वाला है। मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है। सोनिया गांधी के एक बयान पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और सोनिया गांधी दोनों पर बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि ये हर व्यक्ति जानता है कि बांटो और राज करो की नीति कांग्रेस को विरासत में मिली है। अंग्रेजों की कुटिल चाल को 1947 में कांग्रेस ने सफल होने दिया और देश का बंटवारा होने दिया।

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को रायबरेली में भाजपा पर जमकर वार किए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भजपा की पूरी मशीनरी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाती रही। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की हर योजना सिर्फ खरबपतियों के लिये है और यही वजह है कि उसके नेता अपने चुनावी भाषणों में सिर्फ धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद की ही बात करते हैं। प्रियंका ने रायबरेली के थुलवासा में रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी अपने भाई राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित न्याय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ''आपको मालूम होगा कि राहुल जी ने कितना संघर्ष किया है। वह हमारे देश में एक ऐसे इंसान हैं जिनके बारे में भाजपा की पूरी मशीनरी ने हर तरीके से गलत बातें और झूठ फैलाया।

 

Source : Agency

15 + 11 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004