अंशुल अविजित को कांग्रेस ने पटना साहिब से चुनावी मैदान में उतारा, रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लड़ेंगे

पटना
कांग्रेस ने पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को कांग्रेस ने पटना साहिब से चुनावी मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से होगा। बता दें कि पटना साहिब सीट पर अंतिम चरण के तहत एक जून को मतदान होगा। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के तहत कुल नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है।

अंशुल अविजित कैम्ब्रिज से डॉक्टरेट की पढ़ाई की है। इससे पहले उन्हें कांग्रेस ने पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था। इसके बाद पार्टी ने उनको पटना साहिब से प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि अंशुल की मां मीरा कुमार कांग्रेस की मनमोहन सरकार में लोकसभा की स्पीकर रह चुकी हैं। मीरा कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबू जगजीवनराम की बेटी हैं। फिलहाल मीरा कुमार उम्र और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के कारण सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुकी हैं।

बिहार की 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम
1- मुजफ्फरपुर से अजय निषाद
2- महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह
3- पटना साहिब से अंशुल अविजित
4- पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी
5- समस्तीपुर से सन्नी हजारी
6- सासाराम से मनोज कुमार
7- भागलपुर से अजीत शर्मा
8- कटिहार से तारिक अनवर
9- किशनगंज से मोहम्मद जाविद

 

Source : Agency

13 + 12 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004