आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही, 1500किलोग्राम महुआ लाहान जब्त

बिलासपुर

कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण सर के निर्देश तथा  सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए  दिनांक31/12/23को तखतपुर क्षेत्र मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1)कायम प्रकरण-03
2)जप्तसामाग्री- 61.5लीटर कच्ची शराब एवं1500किलोग्राम महुआ लाहान
3)गिरफ्तारआरोपी-02
4)अजमानतीय प्रकरण-03
1.श्रीराम पिता मालिकराम लोनिया निवासी करहिपारा निरतु थाना कोनी से 09लीटर महुआ शराब
2.जानकी पति रामस्नेही लोनिया निवासी करहिपारा थाना कोनी से 7.5 लीटर महुआ शराब जब्त किए जाकरअरोपियो को  आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गतप्रकरण कायम कर जेल निरुद्ध किया गया।*
3.अज्ञात प्रकरण में ग्राम गनियारी थाना कोटा तालाब के किनारे45लीटर महुआ शराब एवं 100डिब्बों में भरा कुल 1500किलोग्राम महुआ लाहान कच्ची शराब उतारने योग्य जब्त किये जाकर अज्ञात अरोपी केविरुद्ध  आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किये जाकर प्रकरण विवेचनामें लिया
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुकल्पना राठौर, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी,आरक्षक प्रकाश ठाकु जयशंकरकमलेश,अनिल पाण्डे साथ रहे।

Source : Agency

12 + 7 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004