प्रदेश के पांच जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुए इधर से उधर

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के पांच जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया है। इसके अलावा अन्य न्यायिक अधिकारी भी स्थानांतरित किए गए हैं। 17 जजों की पदोन्नति सूची भी जारी की गई है।

आदेश के अनुसार महासमुंद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडे को इसी पद पर कोरिया बैकुंठपुर स्थानांतरित किया गया है। कोरिया से आनंद कुमार ध्रुव को कांकेर स्थानांतरित किया गया है। जशपुर से अनीता डहरिया को महासमुंद में जिला एवं आसोतरा न्यायाधीश बनाया गया है। रायपुर एसटी एससी कोर्ट के स्पेशल जज वीरेंद्र सिंह टेकाम जशपुर के जिला जज होंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विधि सलाहकार सत्येंद्र कुमार साहू को कोरबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

हाईकोर्ट के ओएसडी शैलेंद्र चौहान को जांजगीर का अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। रायपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित राठौर सारंगढ़ के पोक्सो फास्ट ट्रेक कोर्ट में स्पेशल जज होंगे। कोरबा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अश्वनी कुमार चतुवेर्दी को कोरबा में ही सेशन जज पद पर पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा अन्य प्रमोशन एवं स्थानांतरण आदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

Source : Agency

9 + 4 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004