IPL और वर्ल्ड कप से कितनी ज्यादा है विंबलडन की प्राइज मनी

मुंबई

स्पेन के कार्लोस अलकराज की जीत के साथ विंबलडन 2023 का समापन हुआ। पुरुष सिंगल्स में इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 4 बार के विंबलडन डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच को मात दी। 4 घंटे 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में कार्लोस ने जोकोविच को 5 सेटों में 1-6, 7-6, 6-1, 3-6 और 4-6 से हराया। इस जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में मोटी रकम मिली। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि विंबलडन में मिलने वाली प्राइज मनी आईपीएल और वर्ल्ड कप जैसे क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट से कई ज्यादा है।

जी हां, विंबलडन की प्राइज मनी इस बार 10.78% की बढ़ोतरी के साथ लगभग 480 करोड़ रुपए की रखी गई थी। मेंस सिंगल्स जीतने वाले कार्लोस अलकराज को लगभग 25 करोड़ रुपए का इनाम मिला, वहीं उप-विजेता रहे नोवाक जोकोविच के खाते में 12.25 करोड़ रुपए आए। इसी तरह वुमेंस सिंगल्स में भी प्राइज मनी बांटी गई।


वहीं बात आईपीएल और वर्ल्ड कप की करें तो, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपए मिले थे, यह राशि पूरी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में बांटी गई थी, वहीं उप-विजेता गुजरात टाइटंस के खाते में 13 करोड़ रुपए आए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो इंग्लैंड को विजेता के तौर पर 13.05 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे, जबकि पाकिस्तान को उप-विजेता के रूप में 6.5 करोड़ रुपए दिए गए थे।

टेनिस में क्रिकेट के मुकाबले हमेशा से ही प्राइज मनी ज्यादा रही है। विंबलडन के अलावा साल में कुल तीन और ग्रैंड स्लैम खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सिंगल इवेंट के विजेता को 16.73 करोड़ रुपए जबकि फ्रेंच ओपन 2023 के सिंगल इवेंट के विजेता को 20.58 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी। वहीं पिछले साल यूएस ओपन में सिंगल इवेंट की प्राइज मनी 20 करोड़ के नजदीक थी।

 

Source : Agency

6 + 4 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004