पीएम नरेंद्र मोदी ने अमरोहा की सभा से विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, दो शहजादों की बन रही फिल्म

अमरोहा

 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच अमरोहा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। अमरोहा ने अपनी पहचान भी दुनिया भर में स्थापित की है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने दोनों पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि यूपी में दो शहजादों की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जनता पहले ही इन्हें नकार चुकी है। दोनों शहजादे भष्टाचार और तुष्टिकरण के साथ घूम रहे हैं। दोनों शहजादे सनातन को गाली दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 2014 और 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर दलित और पिछड़ों के साथ धोखा किए जाने की भी बात कही। साथ ही, अमरोह
एससी, एसटी और ओबीसी को दिया धोखा

पीएम मोदी ने अमरोहा से पहले की सरकारों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी/एसटी और ओबीसी को सिर्फ धोखा ही देती रही। पीएम ने कहा कि जो सपना ज्योतिबा फुले जी का था। जो सपना बाबा साहेब अंबेडकर का था। जो सपना चौधरी चरण सिंह जी का था, सामाजिक न्याय का वो सपना अब मोदी पूरा कर रहा है।

पीएम ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।

अमरोहा का बज रहा डंका, शमी का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमरोहा का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। दरअसल, अमरोहा ढोलक निर्माण को लेकर चर्चित है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमरोहा की रैली में देश के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है। योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरोहा की एक ही थाप है - कमल छाप। अमरोहा का एक ही स्वर है- फिर एक बार मोदी सरकार।

Source : Agency

11 + 4 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004