जिंदा जला सेना का जवान, झुंझुनू में खंभे से टकराई और आग का गोला बन गई कार

झुंझुनू.

झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ में देर रात दीवार से टकराने से सेना के जवान की कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से सेना का जवान जिंदा जल गया है। मुकुंदगढ़ एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया विकास भास्कर (25) श्रीनगर में पोस्टेड था। बेटा होने की खुशी में 1 महीने पहले छुट्टी लेकर गांव आया था, छुट्टियां पूरी होने पर ड्यूटी पर वापस लौट रहा था।

ट्रेन पकड़ने के लिए रविवार रात मुकुंदगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए कार से निकला था, जिसके बाद अंडरपास के पास ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सेना का जवान और कार पूरी तरह जल चुकी थी। इधर, घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मुकुंदगढ़ पुलिस ने भी मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, घटना की जगह से कुछ मीटर पहले गाड़ी के घिसटने के निशान मौजूद हैं. वहीं मृतक का मोबाइल भी दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। पुलिस का कहना है कि, विकास भास्कर के शव का डीएनए करवाया जाएगा. वहीं पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Source : Agency

13 + 1 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004