आकाश आनंद को पार्टी के पद से हटाए जाने के मुद्दे पर तंज कसा, मायावती ने अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया है। आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाए जाने के मुद्दे पर अखिलेश ने बसपा पर तंज कसा था, जिसके जवाब में मायावती ने सपा को बसपा के अंदरूनी मामलों की चिंता नहीं करने की नसीहत दी। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर ट्वीट कर अपनी बात रखी है।

मायावती ने ट्वीट में लिखा, 'बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।'

वहीं दूसरे ट्वीट में मायावती ने बात आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी, जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस सम्बंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल।'

तीसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'साथ ही, बीएसपी सरकार द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।'

Source : Agency

4 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004