आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को नोटिस जारी

डिंडोरी
 धार्मिक कलेण्डर में म०प्र०शासन के नाम एवं लोगो का उपयोग तथा बिना मुद्रक प्रकाशक के छपवा कर वितरित करने के संबंध में व्हाट्सऐप पर वीडियो और फोटो के माध्यम से सूचना तथा भौतिक रूप से अन्य स्त्रोत से कलेण्डर प्राप्त हुआ है, डिंडोरी भाजपा कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर आचार संहिता में भाजपा के द्वारा भगवान श्री राम की तस्वीर लगी कैलेंडर एवं इस कैलेंडर में मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है जिसे भाजपा कार्यालय के सामने टेबल रखकर आते-जाते राहगीरों को बांटते कुछ तस्वीर कैमरे में कैद हुई है अगर देखा जाए तो आचार संहिता में इस तरह के कृत्य आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है

देखा गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ही बैठकर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ एवं भगवान श्री राम की छायाचित्र वाली कैलेंडर बंटवाते तस्वीर में नजर आ रहे हैं जानकारी के अनुसार आचार संहिता और चुनाव प्रसार में किसी धार्मिक देवी देवताओं को लेकर प्रचार करना वर्जित है लेकिन केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है तो क्यों ना कार्यकर्ता एवं अध्यक्षों का वजन जिले में बढ़ता नजर ना आए बता दे की आज 17 तारीख दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का डिंडोरी आगमन होने जा रहा है उसके एक दिन पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आचार संहिता का दिनदहाड़े आचार संहिता का उल्लंघन किया गया

जिस पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला डिण्डौरी को आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127क एवं धारा 123(3) के प्रावधानों के तहत सहायक रिटर्निंग अधिकारी डिंडोरी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जबाव मांगा गया है, समय सीमा में अभाव प्रस्तुत न करने या जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने पर निर्वाचन अपराधों के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।

Source : Agency

3 + 10 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004