पायलट ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा पर साधा निशाना

 जयपुर
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि किसानों पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेता यूपी चुनाव में किस मुंह से किसानों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दावा कि यूपी चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। सचिन पायलट ने बुधवार को वाराणसी में प्रेस वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों पर भाजपा ने जमकर लाठियां बरसाई। यूपी चुनाव आते ही भाजपा ने 3 कृषि कानून वापस ले लिए है। लेकिन उन्हें शक है कि भाजपा चुनाव के बाद पिछले रास्ते से कृषि कानून वापस ला सकती है। उल्लेखनीय है कांग्रेस हाईकमान ने पायलट को यूपी समेत 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में अहम जिम्मेदारी दी है। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर ही पायलट ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रेस वार्ता की है।

 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलय ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। यह जरूर है कि भाजपा के शासन में किसानों पर अत्याचार दोगुने हो गए है। किसानों की परेशानियां कम करने के बजाय केंद्र सरकार ने उनकी परेशानियां जरूर बढ़ा दी है। पायलट ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 8 सौ से अधिक किसान मारे गए। लेकिन मोदी सरकार ने किसानों का दबाने का और कुचलने का प्रयास किया है। किसानों को मारने वालों पर सरकार ने कोई ऐक्शन नहीं लिया है। पायलट ने कहा कि भाजपा को इस बात का डर था कि किसानों के गुस्से का शिकार यूपी चुनाव में होना पड़ सकता है। इसलिए मोदी सरकार ने 3 कृषि कानून वापस ले लिए। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लिए।

Source : Agency

7 + 3 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004