रायपुर पुलिस ने आईपीएल सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई में पुणे से पकडे 26 सटोरियों

रायपुर

आईपीएल सट्टे पर रायपुर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुणे (महाराष्ट्र) से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये सटोरिए महादेव और अन्ना रेड्‌डी एप से करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे. आरोपियों के कब्जे से 11 लैपटॉप, 98 मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, 30 पासबुक 30, 9 चेक बुक, 81 एटीएम और 50 सिम कार्ड जब्त किया गया है. पकड़े गए सटोरिए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

सभी आरोपी पुणे में बैठकर अन्ना रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 एवं लेजर 10 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे थे. एक-एक आईडी को 35 से 50 लाख रुपए में लिया गया था. सटोरियों से जब्त लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड़ से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है. मोबाइल एवं बैंक खातों से हजारों प्लेयर की जानकारी भी प्राप्त हुई है. सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध दर्ज है. बता दें कि वर्ष 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम अब तक 9 मामलों में कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने हाल में ही गोवा से 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 04 नग लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01 नग कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाइल फोन, 01 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10,00,000 रुपए और 11 नग एटीएम कार्ड एवं 01 चेक बुक जब्त किया था. सटोरियों से पूछताछ में पता चला कि उनके अन्य साथी महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं.

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी पतासाजी के लिए पूर्व से महाराष्ट्र में उपस्थित थी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम की सहायता के लिए 01 अन्य टीम का गठन कर पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया. विवेचना के दौरान टीम के सदस्यों को पता चला कि पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र के कृष्णा पिकुंज एवं राजदीप अपार्टमेंट स्थित 02 अलग – अलग फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे. पुलिस की टीम ने लगातार 07 दिन तक उक्त जगह में दूधवाला, सब्जी वाला, पेपर वाला बनकर रेकी की और प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की. पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही दोनों स्थानों पर एक साथ रेड मारा. इस दौरान दोनों फ्लैट में कुल 26 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य माध्यमों से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.

दो आरोपियों के दुबई में होने की संभावना
कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी 67, महादेव 149 एवं लेजर 10 आईडी पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे. पप्पू जेठवानी जो थाना पुरानी बस्ती रायपुर का हिस्ट्रीशीटर है, वह इस व्यवसाय में संलिप्त है और वह साथ में मिलकर सट्टा संचालित करता है. रायपुर निवासी नवीन वैद्य, कोरबा निवासी पिंटू एवं चांपा निवासी नयन तीनों मुरली से जुड़े हुए है और इसी से आईडी लेते हैं. मुरली एवं पिंटू के दुबई में होने की संभावना है. सभी 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 11 नग, मोबाइल फोन 98 नग, कैल्कुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग व सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रुपए जब्त किया गया है.

Source : Agency

15 + 11 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004