RBI ने हटाए बजाज फाइनेंस पर से प्रतिबंध, कंपनी के शेयर बने रॉकेट

मुंबई

भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के 'ईकॉम' और ऑनलाइन या डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड सेगमेंट पर नए लोन की मंजूरी और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं. 15 नवंबर, 2023 को RBI ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन उत्‍पादों 'ईकॉम' और 'इंस्टा ईएमआई कार्ड' के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया था.

एक फाइलिंग में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी द्वारा नियामक की ओर से उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए कार्रवाई की गई थी और अब बैन को हटा दिया गया है. फाइलिंग में आगे कहा गया है कि अब यह EMI कार्ड जारी करने समेत उपरोक्‍त दो कारोबार क्षेत्रों में लोन की मंजूरी और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन फिर से शुरू करेगा.

नवंबर में आरबीआई ने लगाया था बैन
अपने नवंबर 2023 के आदेश में आरबीआई ने विभिन्न चिंताओं का हवाला दिया था, जिसके कारण उस आदेश में एनबीएफसी को नए ग्राहकों को मौजूदा सदस्य पहचान पत्र (EMI Card) जारी करने को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए कहा गया था. हालांकि अब 2 मई को जारी परिपत्र में कंपनी ने कहा कि उसपर से प्रतिबंध हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब एनबीएफसी ईएमआई कार्ड जारी कर सकेगी.


रॉकेट बने शेयर  
आरबीआई की ओर से यह प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को बजाज फाइनेंस के शेयर 28 रुपये गिरकर 6,895 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. हालांकि आज इसके शेयरों में जबरदस्‍त उछाल आई है. आज इसके शेयर 6.19% चढ़कर 7,308.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. इस स्‍टॉक ने एक साल के दौरान निवेशकों को 18.26% का रिटर्न दिया है. 52 सप्‍ताह का सबसे हाई लेवल इसका 8,192 रुपये है और 52 सप्‍ताह का सबसे निचला स्‍तर 6,155.95 रुपये प्रति शेयर है.

आरबीआई ने कोटक बैंक पर की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आरबीआई ने कई कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अभी हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगाया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन नए कस्‍टमर्स जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक लगा दिया है. यह प्रतिबंध डेटा सुरक्षा में गंभीर कमियों की चिंता और गैर अनुपालन के कारण लगाया गया है.

Source : Agency

2 + 3 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004