इन्दौर में श्रीगौड ब्राह्मण समाज की अतीत से वर्तमान तक निर्देशिका का विमोचन एवं खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह संपन्न

 धार
 श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज समर्पित ग्रुप  इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा समाज  की बहुउपयोगी निर्देशिका अतीत से वर्तमान तक का प्रकाशन किया गया श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिती इंदौर में  साधु संतो  एवं  सैंकड़ों वरिष्ठ समाजजनों के सानिध्य में  निर्देशिका का विमोचन किया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए समर्पित ग्रुप के संस्थापक प सुनील पुराणिक ने बताया कि समाज की त्रैमासिक पत्रिका श्रीगौड़ संवाद के सहयोग से इस निर्देशिका को प्रकाशित किया गया,इस निर्देशिका में लगभग 30 तरह की जानकारी दी गई है जिसमे समाज के इतिहास से लेकर कर्मकांडी पंडित,डॉक्टर,वकील,इंजिनियर, खिलाडी,आदि की जानकारी है.

इसमें देश विदेश में रहने ओर कार्य करने वाले समाज बंधुओ की जानकारी दी गई है. निर्देशिका विमोचन  में संत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पंकज दास महाराज, डॉ शरद पंडित,वरिष्ठ समाज सेवी सतीश दुबे,श्रीमती मंजुलता मंडलोई,पंकज जोशी भोपाल, श्रीगौड़ समाज देवास के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ,वासुदेव शर्मा,जागृति संगठन देवास,श्रीगौड़ समाज आगर मालवा और अन्य जिलों के समाज अध्यक्ष उपस्थित थे।
विमोचन से पूर्व समाज की खेल प्रतिभाओं को सम्मांनित किया गया. अतिथियों का स्वागत रूपल मंडलोई,मनोज दुबे,मुकेश शर्मा,अरुण मंडलोई,आशीष व्यास,मधुसूदन त्रिवेदी,अरुण मंडलोई,शैलेंद्र पाठक,पंकज उपाध्याय राजेश पाठक ने किया, मंच की व्यवस्था श्रीमती रंजना पाठक,श्रीमती अर्चना उपाध्याय,राधिका पुराणिक ने की,आभार श्रीगौड़ समाज इंदौर के अध्यक्ष मनोहर दुबे जी ने व्यक्त किया।

Source : Agency

10 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004