आखिरी ग्रैंड स्‍लैम मैच खेलने के बाद कोर्ट पर रो पड़ी Sania Mirza

    मेलबर्न
 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पहले ही टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 खेला, जिसमें वह मिक्स्ड डबल्स के फाइनल तक पहुंची. उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना रहे. फाइनल में सानिया को हार मिली. इसके बाद उनकी आंख से आंसू छलक पड़े.

फाइनल में सानिया और रोहन की जोड़ी का मुकाबला ब्राजील की जोड़ी Luisa Stefani और Rafael Mataos से था. इस मैच में सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को 6-7(2) 2-6 से हार झेलनी पड़ी.

भावुक सानिया आंसू नहीं रोक सकीं
हार के बाद रोहन बोपन्ना ने सानिया को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं, लेकिन इसी दौरान सानिया अपने आंसू नहीं रोक सकीं. बोपन्ना ने बताया कि सानिया ने देश के ढेरों युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया है. जब बोपन्ना तारीफ कर रहे थे, तब सानिया भावुक हो गईं और उनकी आंख से आंसू छलक पड़े.

खुद को संभालते हुए सानिया ने माइक थामा और सभी का शुक्रिया किया. साथ ही विजेता जोड़ी को बधाई भी दी. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न से ही 2005 में शुरू हुआ था. ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती थी. माफी चाहूंगी (रोते हुए).'


सानिया ने इतने ग्रैंड स्लैम खिताब जीते

यहां से फिर सानिया ने खुद को संभाला. अपने आंसू पोंछते हुए कहा, 'यहां जब सेरेना विलियमस के खिलाफ खेली थी तो 18 साल की थी. 18 साल पहले ही कैरोलिना के खिलाफ खेली. यहां खेलना हमेशा मेरे लिए सम्मान की बात रही. यह मेरे घर जैसा है.'

बता दें कि सानिया ने मिक्स्ड डबल्स में 3 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. सानिया के छह ग्रैंड स्लैम खिताब में से तीन मिश्रित युगल हैं, जो उन्होंने महेश भूपति (2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2012 फ्रेंच ओपन) और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस (2014 अमेरिकी ओपन) के साथ जीते. सानिया ने अपने तीनों महिला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब हिंगिस (विम्बलडन 2015, अमेरिकी ओपन 2015 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2016) के साथ मिलकर जीते.

Source : Agency

3 + 1 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004