दिए संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश, सिरोही कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

सिरोही.

राजस्थान के सिरोही में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बुधवार को जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, गुजरात बॉर्डर से लगे हुए चेक पोस्टों और नाकाबंदी स्थलों की व्यवस्थाओं की भी जांच की गई। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कृष्णगंज, वाडेली, नागाणी और वासण बूथों का निरीक्षण किया।

गुजरात बॉर्डर पर स्थापित बांट, गुन्दरी, मेथीपुरा और भटाणा चेक पोस्टों तथा नाकाबंदी स्थलों की व्यवस्थाएं देखकर प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एरिया डोमिनेशन और आत्म विश्वास बढ़ाने व स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपुर्ण, भयरहित तथा पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस थाना शिवगंज क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कस्बा शिवगंज, केशरपुरा, बडगांव, कानाकोलर, खेजड़िया, जोयला, जोगापुरा, पुलिस थाना पालडी एम हलका क्षेत्र में कस्बा पालडी एम, उथमण, चुली, अरठवाडा, पोसालिया, बागसीन व पुलिस थाना कैलाशनगर के हल्का क्षेत्र में कस्बा कैलाशनगर व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की ए/191 बीएसएफ बटालियन, जैसलमेर की ए कंपनी और स्थानीय पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान आमजनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने ओर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।

इस दौरान शंकुतला चौधरी उपखंड अधिकारी शिवगंज, भवानीसिंह इन्दा वृत्ताधिकारी वृत्त शिवगंज, बाबूलाल थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज, हुकम सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम, कानाराम सिरवी थानाधिकारी पुलिस थाना कैलाशनगर, लखन हंसडा सहायक कमाडेंट ए कंपनी और 191 वीएन बटालियन, घीसूलाल उपनिरीक्षक लाईजिंग अधिकारी व स्थानीय पुलिस थानों का जाब्ता मौजूद रहा।

Source : Agency

1 + 1 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004