शेयर बाजार ने पलटी मारी और Sensex-Nifty शानदार तेजी के साथ बंद हुआ

मुंबई

गिरावट पर खुलने के बाद शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 599 अंकों की मजबूती के साथ 73,088 के स्तर वहीं निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही ये 22,147 के स्तर पर बंद हुआ।  

आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। निफ्टी बैंक और मेटल इंडेक्स करीब 1% बढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं रियल्टी आईटी मीडिया और फार्मा शेयरों में गिरावट है। निफ्टी 50 पर चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, ग्रासिम और HDFC बैंक है। बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट है।

1,226 शेयरों में रही शानदार तेजी
NSE पर 2,716 शेयरों में से 1,226 स्‍टॉक में शानदार तेजी रही, जबकि 1,364 शेयर गिरावट पर थे. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं 86 शेयर 52 वीक के सबसे हाई पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 16 52वीक के लो पर कारोबार करके बंद हुए. इसके साथ ही 98 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया और 83 ने लोअर सर्किट पर कारोबार किया.

सुबह 4 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा
18 अप्रैल की तुलना में आज सुबह शेयर बाजार गिरने से बीएसई का मार्केट कैप भी 4.18 लाख करोड़ रुपये कम हो गया और 389 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 393.38 लाख करोड़ रुपये था. सुबह Infosys, Axis Bank, TCS, L&T, Nestle India सेंसेक्‍स के टॉप लूजर रहे.

बाजार बंद होने पर निवेशकों ने की कमाई
बीएसई सेंसेक्‍स का मार्केट कैप सुबह 4.18 लाख करोड़ रुपये कम होकर 389 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था, लेकिन बाजार बंद होने तक इसमें शानदार तेजी आई और यह 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 391 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कल भी शेयर बाजार में गिरावट थी

शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार, 18 अप्रैल को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 454 अंक की गिरावट के साथ 72,488 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 103 अंक से ज्यादा की गिरावट रही। ये 21,995 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट रही। भारती एयरटेल टॉप गेनर रहा। ये 3.97% बढ़कर 1265 रुपए पर बंद हुआ। वहीं सबसे ज्यादा 3.05% की गिरावट नेस्ले में रही। ये 2469 रुपए पर बंद हुआ।

Source : Agency

12 + 3 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004