अभ्यर्थियों के मध्य उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने उठाए कदम

बिलासपुर

विगत दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सीईएन 01/2024 के द्वारा सहायक लोको पायलट हेतु नोटिफिकेशन निकाले गए थे। इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों के मध्य उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने हेतु एक ओर जहां आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके इसके लिए टाईमलाईन भी जारी किया गया है।

कोविड महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है। इसी के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। अब सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1991 और 1 जुलाई 2006 के बीच है इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1988और 1 जुलाई 2006 के बीच है तथा एसी/एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई1986 और 1 जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। एएलपी की भर्ती हेतु अगले चरण में जनवरी, 2025 में एक बार पुन: रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है।

Source : Agency

9 + 2 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004