बिंद्रानवागढ़ से भारी लीड मिलने का साहू ने किया दावा

गरियाबंद

महासमुंद लोकसभा की जीत का द्वार बिंद्रानवागढ़ को माना जाता है. विधानसभा चुनाव में काफी कम अंतर से भाजपा को इस सीट से हार मिली थी, लेकिन लोकसभा में कांग्रेस का कॉन्फिडेंस लेवल देखकर भाजपा भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज देवभोग मंडल के दिग्गज नेता बिंद्रानवागढ़ चुनाव प्रभारी दयाराम साहू के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के प्रचार में निकलने से पहले बस स्टैंड के हनुमान मंदिर में एकत्र हुए. प्राकट्य दिवस पर सभी ने हनुमान जी का विधि विधान से पूजा-अर्चना कर उनसे प्रत्याशी के जीत का आशीर्वाद भी लिया.

दया राम ने मंदिर से निकलते ही हनुमान चालीसा की चौपाई पढ़ विपक्षी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि रोग बाधा के साथ-साथ हनुमान जी बिंद्रानवागढ़ के विकास के सभी बाधा दूर कर देंगे. डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा में बहुत कम अंतर से हार हुई है पर इसकी भरपाई हम लोकसभा में कर लेंगे. मोदी जी के हैट्रिक के लिए रूप कुमारी चौधरी को दिल्ली भेजने में बिंद्रानवागढ़ की जनता की अहम भूमिका होगी. दयाराम साहू ने बिंद्रानवागढ़ से भारी लीड मिलने का दावा किया है.

चुनाव प्रभारी दया राम साहू के साथ संयोजक की भूमिका में नरोत्तम साहू हैं, जो स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति बनाकर चुनाव का बेहतर संचालन कर रहे हैं. भाजपा प्रचार में सबसे आगे अपने कारगर रणनीति के कारण है. विधानसभा में हुई चूक से पार्टी ने सबक लेते हुए अपने नेताओं को आपसी मतभेद से दूर रखा. कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय के अलावा चुनाव संचालकों ने बूथ मैनेजमेंट पर जोर दिया है.

Source : Agency

7 + 2 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004