जाली नोट देनेवाला भाग निकला, बिहार में 13 लाख के जाली नोट जब्त, चुनाव में खपाने की थी तैयारी, 2 तस्कर भी धराए गए

मोतिहारी
मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी कर 12.90 लाख रुपए के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान जाली नोट देनेवाला भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। यूपी पुलिस से संपर्क किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को बताया कि डीएसपी सदर-2 पिपराकोठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया के समीप कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव के दौरान इन नोटों को खपाये जाने की आशंका जताई जा रही है।

एसपी ने बताया कि तस्करों की पहचान यूपी के कुशीनगर के कसया थाना के मुकेश राजभर व संतकबीर नगर के बखिरा थाना के जमील अख्तर के रूप में की गई है। उनके पास से 500-500 रुपए के जाली नोट और एक बाइक बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि तस्करों को कोटवा में जाली नोटों की खेप मिली थी। दोनों रुपए लेकर कहीं और जा रहे थे।

डीएसपी सदर-2 पिपराकोठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया के समीप से 12.90 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कोटवा थाना में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि तस्कर कोटवा में जाली नोट की खेप बरामद किये थे। उसे वे कहीं और लेकर जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो कोटवा के एक तस्कर द्वारा जाली नोट की खेप मुहैया कराई गई थी। कार्रवाई के दौरान जाली नोट देने वाला फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मामले में यूपी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। लोस चुनाव में जाली नोट बांटे जाने की जताई जा रही आशंका आशंका जताई जा रही है कि जाली नोट की खेप लोकसभा चुनाव में खपाने की साजिश थी।

 

Source : Agency

2 + 9 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004