आज कमलनाथ के गढ़ में अमित शाह, छिंदवाड़ा में करेंगे रोड शो

 छिंदवाड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। शाह 8 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं।इस दौरान गृहमंत्री स्थानीय फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार छिंदवाड़ा तक रोड-शो करेंगे। दोपहर 4 बजे हवाई पट्टी छिंदवाड़ा पर आगमन होगा। जहां से वे 4:30 बजे फव्वारा चौक पहुंचेंगे। फव्वारा चौक (अमित स्वीट्स के सामने) से गृहमंत्री रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्री राम मंदिर पहुंच दर्शन करेंगे।

गृहमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा संगठन द्वारा आदिवासी अंचल से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा, पुष्पवर्षा के साथ ही सम्पूर्ण मार्ग में साज सज्जा की जा रही है। मंगलवार को होने वाले रोड शो कुल 720 मीटर लंबा होगा।जो कुल 16 फेज में होगा यानि फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक कुल 16 गलियों को कनेक्ट करेगा। रोड शो में अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने को अपील करेंगे। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा,महाकौशल क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह शाम लगभग साढ़े पांच बजे छिंदवाडा के फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस के कब्जे में हैं। फिलहाल यहां से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं और पार्टी ने इस बार भी उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारा है।

भाजपा इस बार इस सीट को अपने कब्जे में लाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में जुटी है। भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू का मुकाबला नकुलनाथ से होगा। इस संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। कल शाम यहां चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।

 

Source : Agency

12 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004