जंगली जानवरों से परेशान भारतीय किसान संघ ने धार तेहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जंगली जानवरों से परेशान भारतीय किसान संघ ने धार तेहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जंगली जानवरों से निजात नहीं मिली तो किसान संघ 21 मई 2024 को  कलेक्टर कार्यालय का करेंगा घेराव

धार
 भारतीय किसान संघ जिला धार कि जिला बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठन को लेकर चर्चा की गई और किसानों कि  फसलों का सबसे बड़ा नुकसान करने वाले जंगली जानवरों से निजात पाने के लिए एक बड़ा आंदोलन की  तैयारी के लिए भारतीय किसान संघ जिला धार जो विगत कई दिनों से जंगली पशुओं के कारण जिसमें घोड़ा रोज़ सूअर से किसान बहुत परेशान है इन जंगली जानवरों  के द्वारा किसानों की हरी-भरी फसलों को रोजाना नुकसान पहुंचाते  रहते हैं।

 इस विषय में भारतीय किसान संघ ने कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत भी करा चुका है फिर भी अभी तक  इसका कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है  इसलिए भारतीय किसान संघ ने प्रशासन को 20 /05/2024 तक समय देता हुए कहा है कि यदि उक्त दिनांक तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो दिनांक 21 /05/ 2024 को धार कलेक्टर कार्यालय का घेराव  किया जाएगा एवं दिनांक 22 /5 /2024 से अनिश्चितकालीन  धरना जारी रहेगा जिसमें प्रत्येक दिवस पांच - पांच गांव के किसान लोग शामिल रहेंगे।
बैठक के दौरान उपस्थित थे राजेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष हरीश पटेल, जिला मंत्री यशवंत मुकाती, रंजीत पाटीदार, मोहन यादव, कालू सिंह राठौर, राधेश्याम बडगोता, अशोक बनिया, उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमोल पाटीदार द्वारा दी गई।

Source : Agency

15 + 1 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004