विराट कोहली ने जाकर शुभमन गिल को मारा धक्का, दोनों के बीच हुई मजेदार बातचीत

अहमदाबाद.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 45वां मैच 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मेजबान गुजरात टाइटन्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नॉटआउट 70 रनों की पारी खेली, जबकि विल जैक्स ने 41 गेंदों पर नॉटआउट 100 रन ठोक डाले। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच मैदान पर मजेदार भिड़ंत देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट कोहली जब बैटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने जाकर शुभमन गिल को धक्का मारा, इसके बाद दोनों के बीच कुछ मजेदार बातचीत भी हुई। दोनों की बीच की मस्ती मैच की शुरुआत से ही देखने को मिली। मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन बनाए। आरसीबी ने 16 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 206 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान फाफ डुप्लेसी आरसीबी की ओर से आउट होने वाले इकलौते बैटर थे। डुप्लेसी ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए। आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप फिलहाल विराट कोहली के सिर ही सजी हुई है। विराट कोहली 10 पारियों में 500 रन बना चुके हैं।

विराट ने 147.49 के स्ट्राइक रेट और 71.43 के औसत से ये रन बनाए हैं। विराट कोहली आईपीएल में सात सीजन में 500 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ओवरऑल बात करें तो डेविड वॉर्नर ही इससे पहले इकलौते ऐसे बैटर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सात सीजन में 500 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।

Source : Agency

15 + 5 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004