राजस्थान में कम वोटिंग के बीच सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा दावा, सभी 12 सीटें जीतेंगे

जयपुर.

राजस्थान में कम वोटिंग ने बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है।  2019 की तुलना में 2024 में मतदान प्रतिशत कम रहा, पिछली बार 2019 में 64.68 फीसदी के करीब रहा जबकि इस बार 57.87 फीसदी के करीब है। सीएम भजनलाल शर्मा ने न्यूज एजेंसी से कहा कि 'मैं पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। किन्हीं कारणों से मतदाता कम थे, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह 12 सीटें जीतेंगे।

राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी। हमें हर जगह से फीडबैक मिल रहा है और लोगों ने कहा कि हम ये 12 सीटें जीतेंगे और बाकी 13 सीटें भी जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर जगह मतदान का प्रतिशत कम हुआ है और इसके कई कारण हैं, लेकिन बीजेपी के मतदाताओं वोट देने के बाद ही जलपान किया है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, ऐसे में सभी मतदाताओं को वोट जरूर देना चाहिए। राजस्थान बीजेपी का गढ़ है और हमें भरोसा है कि हम यहां 25 की 25 सीटें जीतेंगे। दूसरी तरफ शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है। सीएम ने कहा कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाने के लिए आगे बढ़ रहा है, 2024 के चुनाव में प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 12 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए है। न्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश में उत्साह और उमंग का माहौल है। निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाएगा और एक बार फिर वर्ष 2014 और 2019 के इतिहास को दोहराते हुए प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ विकास कार्यों के माध्यम से विश्वास कायम किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया है, उसे जनता भूली नहीं है। प्रदेश की युवा, किसान, गरीब और नारी शक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मजबूती प्रदान करेंगे।

Source : Agency

6 + 7 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004