22 लाख से ज्यादा मतदाता कल करेंगे वोटिंग, जालोर में 1088 पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग से निगरानी

जालोर.

जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 26 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में कुल 22 लाख 97 हजार 328 मतदाता हैं। इनमें से 12 लाख 5 हजार 535 पुरुष और 10 लाख 91 हजार 778 महिला तथा 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि जालोर और सांचौर जिले में कुल 1471800 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 75 हजार 884 पुरुष और 6 लाख 95 हजार 912 महिला तथा 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सिरोही जिले में कुल 825528 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 29 हजार 651 पुरुष और 3 लाख 95 हजार 866 महिला तथा 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बुधवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी और निर्वाचन संबंधित तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण की बैठक व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी, सामग्री वितरण, परिवहन, वाहनों की जीपीएस ट्रैंकिंग, शाखा वाइज टेबल व्यवस्था निर्धारण, लाइट, माइक, ठहराव व कैंटीन इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार बनाए गए काउंटरों पर ईवीएम-वीवीपैट और सामग्री वितरण, मतदान सुविधा केंद्र पर कार्मिकों को वोट डालने की व्यवस्था, मतदान दलों के रूट चार्ट और कम्यूनिकेशन प्लान सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, प्रशिक्षु आई.ए.एस. दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सीरवी, उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिघारिया, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

जालोर संसदीय क्षेत्र में 1088 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से रहेगी पैनी नजर
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जालोर संसदीय क्षेत्र (18) के 1088 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में आहोर विधानसभा क्षेत्र में 132, जालोर विधानसभा क्षेत्र में 132, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में 145, सांचौर विधानसभा क्षेत्र में 164, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 133, सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 143, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में 106 व रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 133 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम पैनी नजर रखी जायेगी। इसके लिए तकनिकी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जिले में वेब कास्टिंग वाले मतदान केंद्रों पर इस संबध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं।

Source : Agency

8 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004