आज शाम 4 बजे जारी होगा मप्र बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम

 भोपाल

माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा ।मंडल सभागृह में शाम चार बजे परिणाम जारी होगा।इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा ।इस बार भी विद्यार्थियों की मेधावी सूची जारी की जाएगी।बता दें कि 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं । वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट का लिंक लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। इस साल एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं। इन परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख छात्र नामांकित हैं। साल 2023 में, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे। कक्षा 10वीं के लिए कुल 815364 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 छात्र पास हुए थे। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2% रहा था और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 727044  छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 401366  छात्र सफल हुए और पास प्रतिशत 55.28%  रहा था। पिछले साल एमपीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2023, छतरपुर के विकास द्विवेदी ने परीक्षा में टॉप किया। उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 491 अंक हासिल किए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75% रहा, जबकि लड़कों का  पास प्रतिशत 52% रहा था।

विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे

परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।

देखें पिछले 7 साल के रिजल्ट

 पिछले साल कक्षा 12वीं का साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 55.28% रहा था। पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड देखें तो साल 2023 में सबसे कम पास प्रतिशत रहा है। अब ये देखना है ये इस साल पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होती है या नहीं। यहां देखें 7 सालों में कितने प्रतिशत रहा 12वीं का रिजल्ट।

2023 - 55.28%

2022 - 72.72%

2021 - 100%

2020 - 68.81%

2019 - 72.37%

2018 - 72.27%

2017 - 67.8%

 एमपी बोर्ड रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स की लिस्ट

 एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं के नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी  जारी की जाएगी। पिछले साल मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षा ने 25 मई, 2023 को दोपहर 12:30 बजे एमपीबीएसई के आधिकारिक मुख्यालय से दोनों कक्षाओं के लिए रिजल्ट की घोषणा की थी।
 

 एमपी 10वीं बोर्ड में पिछले साल में लगभग 3.3 लाख छात्र प्रथम श्रेणी से हुए थे सफल

 पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा  में भाग लेने वाले 8,15,364 नियमित छात्रों में से 3,39,441 छात्रों  प्रथम श्रेणी से पास हुए थे और 1,73,290 छात्र द्वितीय श्रेणी से, जबकि 3,224 छात्र तृतीय श्रेणी से सफल हुए थे।

 इन 5 स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

 एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कल शाम 4 बजे की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपने स्कोर चेक कर सकेंगे।

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- उसके बाद आपको होम पेज पर  'MP 10 or 12 Board result 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- फिर छात्र अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद  सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए। आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये थे कक्षा 12वीं के टॉपर, आए थे इतने मार्क्स


एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में पिछले साल छतरपुर के विकास द्विवेदी ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 491 अंक हासिल किए थे।

 livehindustan.com पर ऐसे मिलेगा रिजल्ट का अलर्ट
 एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आप लाइव हिन्दुस्तान की आधिकारिक वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे । लाइव हिन्दुस्तान की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक प्राप्त करने के लिए पहले आपको खुद का रजिस्ट्रेशन कना होगा। जिसके बाद रिजल्ट जारी होने के बाद दर्ज किए गए नंबर पर रिजल्ट का अलर्ट भेज दिया जाएगा।

ऐसे रहे एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट

 एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा आठवीं में 73.19% और कक्षा 5वीं में  75.21% छात्र पास हुए हैं। वहीं कक्षा 5वीं में 48.3% लड़कियां और 51.7% लड़के, वहीं कक्षा 8वीं में 48.4% लड़कियां और  51.6% लड़के सफल हुए हैं। इस साल कक्षा 5वीं में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 91.5% और प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत 90.18% है। कक्षा 8वीं में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 86.22% और प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत  90.6% है।

 

Source : Agency

13 + 5 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004